History Important Points

History Important Points

*Q.. 1-किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिंधु घाटी साम्राज्य की "तृतीय राजधानी"कहां है??*

A-दयाराम साहनी ✔✔
B-आर.सी.अग्रवाल
C-बी.बी.लाल
D-बी.के.थापर

*Q..2-अलाउद्दीन खिलजी की विजयो का कालक्रमानुसार है??*

A-चित्तौड़,जालौर,सिवाना, रणथंबोर
B-रणथंबोर,सिवाना,जालौर, चित्तौड़
C-रणथंबोर,चित्तोड़,सिवाना, जालौर ✔✔
D-जालौर,रणथंबोर,सिवाना, चित्तौड़

*Q..3-""ए हिस्ट्री ऑफ राजस्थान""के लेखक है??*

A-रीमा हूजा ✔✔
B-रेखा गुप्ता
C-अनिता चौधरी
D-मधु आचार्य

*Q..4-राजस्थान रत्न राजस्थान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है राज्य सरकार द्वारा इस पुरुस्कार को शुरू किया गया था??*

A-वर्ष 2010 से
B-वर्ष 2011 से
C-वर्ष 2012 से ✔✔
D-वर्ष 2013 से

*Q..5-राजस्थान के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी??*

A-रत्ना देवी शास्त्री
B-नारायणी देवी वर्मा
C-अंजना देवी चौधरी ✔✔
D-कमला देवी

*Q..6-8 फरवरी 2017 को जारी पांचवे अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2017 में भारत का स्थान है??*

A-42वां
B-43 वा ✔✔
C-44 वा
D-45 वा

*Q..7-8 मार्च 2017 को बीसीसीआई द्वारा सृजित महिला खिलाड़ी हेतु प्रथम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे प्रदान किया गया है??*

A-शर्मिला चक्रवर्ती
B-शांता रंगास्वामी ✔✔
C-शोभा पंडित
D-ज्योत्स्ना पटेल

*Q..8-25 जनवरी 2017 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी "भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 2016"में भारत कौन से स्थान पर है??*

A-85वें
B-79वें✔✔
C-80वें
D-72वें

*Q..9-26 से 31 जनवरी 2016 के दौरान भारत पर्व का आयोजन कहां किया गया था??*

A-प्रगति मैदान
B-विजय चौक
C-लाल किला ✔✔
D-इंद्रप्रस्थ पार्क

*Q..10-निम्न में से कौन सी पुस्तक एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा नहीं लिखी गई है??*

A-इंडिया 2020
B-टर्निंग पॉइंट
C-रिबूटिंग इंडिया ✔✔
D-विंग्स ऑफ फायर

*Q..11-केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्लान के पहले दौर में चयनित पहला शहर है??*

A-इलाहाबाद
B-भुवनेश्वर ✔✔
C-भोपाल
D-ग्वालियर

*Q..12-राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना हुई??*

A-1981
B-1983
C-1980
D-1978✔✔

*Q..13-चित्तौड़ का राणा रतनसिंह था??*

A-चंदेल वंशीय
B-चौहान वंशीय
C-गुहिल वंशीय ✔✔
D-परमार वंशीय

*Q..14-निम्नलिखित में से किस राजपूत मनसबदार को अकबर ने फर्जंद की उपाधि प्रदान की थी??*

A-भगवान सिंह
B-मानसिंह ✔✔
C-धर्मपाल
D-मालसिह

*Q..15-निम्नलिखित में से शेखावाटी की किस महिला ने किसान आंदोलन का नेतृत्व किया??*

A-काली देवी
B-किशोरी देवी ✔✔
C-कस्तूरी देवी
D-कल्याणी देवी

*Q..16-निम्नलिखित में से दादूपंथी संत कौन है??*

A-रामदेव जी
B-रज्जब जी ✔✔
C-गोगा जी
D-जसनाथ जी

*Q..17-नाथूला दर्रा है??*

A-अरुणाचल प्रदेश में
B-भूटान में
C-सिक्किम में ✔✔
D-जम्मू और कश्मीर में

*Q..18नंदा देवी स्थित है??*

A-आसाम➖हिमालय में
B-कुमाऊं➖हिमालय में ✔✔
C-हिमाचल➖हिमालय में
D-कश्मीर➖हिमालय में

*Q..19-निम्न में से भारत के किस क्षेत्र में वर्षा की सर्वाधिक परिवर्तनशीलता होती है??*

A-गुजरात
B-केरल
C-उत्तर प्रदेश ✔✔
D-पश्चिम बंगाल
https://youtu.be/yTp0sfx4hxI
*Q..20-"मदील"एक प्रकार का??*

A-पगडी हैं ✔✔
B-सांगीतिक यंत्र
C-आभूषण है
D-लोक संगीत

*Q..21-गोडवाडी बोली  का क्षेत्र है??*
A-चूरू
B-सिरोही✔✔
C-बूँदी
D-अलवर

*Q..22-अजमेर जिले में कौनसा स्थान "कोडामार होली"उत्सव हेतु प्रसिद्घ है??*

A-भिनाय✔✔
B-किशनगढ
C-नसीराबाद
D-सॉभर

*Q..23-महाराणा राजसिंहासन का शासनकाल था??*

A-1597-1620ई.
B-1620-1628ई.
C-1628-1652ई.
D-1652-1680ई.✔✔

*Q..24-जोधपुर के राठोर नरेशों मे अकबर का प्रबल प्रतिरोधी था??*

A-मालदेव
B-जोधा
C-चन्द्रसेन✔✔
D-जसवंत सिंह

*Q..25-नीमूचाणा किसान आंदोलन हत्याकांड राजपूताना की किस रियासत मे हुआ था??*

A-जयपुर
B-अलवर✔✔
C-मेवाड
D-भरतपुर

*Q..26-भक्त कवयित्री  कर्माबाई राजस्थान  के  किस क्षेत्र की निवासी थी??*

A-नागौर ✔✔
B-जयपुर
C-भरतपुर
D-चितौड

*Q..27-मांड गायकी के लिए 1982 में पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध महिला थी??*

A-भंवरी देवी
B-भंवरी बाई
C-अल्लाह जिला बाई ✔✔
D-आनंद कुँवरी

*Q..28-जसनाथी संप्रदाय की उत्पत्ति राजस्थान के किस रियासत की राज्य में हुई है??*

A-जोधपुर
B-बीकानेर ✔✔
C-भरतपुर
D-टॉक

*Q..29-निम्न में से कौन सा विकल्प मानसिक विकास के साथ संबंधित नहीं है??*

A-कल्पना की सजीवता
B-दूसरों पर निर्भरता ✔✔
C-मानसिक क्रियाओं की तीव्रता D-सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता

*Q..30-कबीर के दोहे याद कर लेने पर भी एक बालक की रहीम के दोहे याद करने की शक्ति में सुधार नहीं होने का निम्न में से प्रमुख कारण कौन सा है??*

A-नकारात्मक स्थानांतरण
B-दोनों स्थितियों में समानता होना C-सकारात्मक स्थानांतरण
D-शून्य स्थानांतरण✔✔

*Q..31-निम्न में से कौन सा कारण बालक के स्वस्थ भावात्मक विकास में सहायक नहीं है??*

A-बालकों के कार्य को सामाजिक स्वीकृति मिलना
B-परिवार एंव विद्यालय में संवेगों का दमन ✔✔
C-विद्यालय में उपर्युक्त शिक्षण विधियों का प्रयोग
D-शिक्षक द्वारा व्यवहार के सही उदाहरण प्रस्तुत करना

*Q..32-निम्न में से कौन सा कथन अधिगम की प्रक्रिया को उचित ढंग से प्रस्तुत करता है??*
A-व्यवहार में परिवर्तन ✔✔
B-सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन
C-कक्षा कक्ष में अधिगम
D-सम्वेदनाओं में परिवर्तन

*Q..33-निम्न में से कौन सा कथन शिक्षा मनोविज्ञान के अर्थ को सबसे अधिक सही ढंग से प्रकट करता है??*

A-यह व्यक्ति के मन के अध्ययन का विज्ञान है
B-यह व्यक्ति के अनुभवों का विज्ञान है
C-इसका संबंध केवल व्यक्ति की सामाजिक प्रक्रियाओं से है
D-यह शिक्षा को मनोवैज्ञानिक आधार प्रदान करता है✔✔

*Q..34-प्रेरकों का वर्गीकरण अनेक विद्वानों ने किया ! मैंसलो द्वारा किया गया,वर्गीकरण सही ढंग से निम्न में से किस विकल्प में दिया गया है??*

A-जन्मजात एव स्वभाविक
B-जैविक एंव जन्मजात
C-जन्मजात एवं अर्जित ✔✔
D-सामाजिक एवं कृत्रिम

*Q..35-डॉक्टर अंबेडकर ने कौन से मूल अधिकार को संविधान की आत्मा कहा है??*

A-संपत्ति का अधिकार
B-संवैधानिक उपचारों का अधिकार ✔✔
C-धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
D-शोषण के विरुद्ध अधिकार

*Q..36-भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई??*
A-1909 के अधिनियम द्वारा
B-1919 के अधिनियम द्वारा
C-1935 के अधिनियम द्वारा ✔✔
D-भारतीय स्वतंत्रता कानून के अंतर्गत

*Q..37-भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था??*

A-चैंबरलेन
B-चर्चिल✔✔
C-मेकडॉनल्ड
D-एटली

*Q..38-संचार उपग्रह से संबंधित जी.एस. एल.वी.मिशन कब प्रारंभ हुआ??*

A-अप्रैल 2001 में ✔✔
B-अप्रैल 2002 में
C-अप्रैल 2003 में
D-अप्रैल 2004 में

*Q..39-निम्न में से कौन निर्गुट आंदोलन के जन्मदाता या सूत्रधारों में सम्मिलित नहीं था??*

A- मार्शल टीटो
B-श्रीमती इंदिरा गांधी ✔✔
C-सुकानों
D-नासिर

*Q..40-निम्नलिखित में से माल्टा कहां अवस्थित है??*

A-बाल्टिक सागर
B-भूमध्य सागर ✔✔
C-काला सागर
D-अटलांटिक सागर

Taken from Facebook....thanks

Previous
Next Post »