भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तर

🎓【☄भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तर☄】🎓
📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚
प्रश्‍न 1- भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ।
उत्‍तर - 9 दिसम्‍बर 1946 ।
प्रश्‍न 2- स‍ंविधान सभा का स्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर - डॉ. राजेंन्‍द्र प्रसाद ।
प्रश्‍न 3- संविधान सभा का अस्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर - डॉ. सच्चिदानंद सिन्‍हा ।
प्रश्‍न 4- संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष कौन थे ।
उत्‍तर - डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर ।
प्रश्‍न 5- संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया ।
उत्‍तर - एम. एन. राय ।
प्रश्‍न 6- भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्‍या था ।
उत्‍तर - कैबिनेट मिशन योजना (1946) ।
प्रश्‍न 7- संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्‍यक्ति ने की ।
उत्‍तर - बाल गंगाधर तिलक ।
प्रश्‍न 8- संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे ।
उत्‍तर - 70 ।
प्रश्‍न 9- संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नही लिया ।
उत्‍तर - हैदराबाद ।
प्रश्‍न 10- बी. आर. अम्‍बेडकर कहॉं के संविधान सभा में निर्वाचित हुए ।
उत्‍तर - बंगाल से ।
प्रश्‍न 11- संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया था ।
उत्‍तर - बी. एन. राव ।
प्रश्‍न 12- संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ।
उत्‍तर - 29 अगस्‍त 1947 ।
प्रश्‍न 13- संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा ।
उत्‍तर - जवाहर लाल नेहरू ।
प्रश्‍न 14- संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्‍तुत किया ।
उत्‍तर - स्‍वराज पार्टी ने 1924 में ।
प्रश्‍न 15- संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्‍वीकृत किया ।
उत्‍तर - 26 नवम्‍बर 1946 ।
प्रश्‍न 16- संविधान को बनाने में कितना समय लगा ।
उत्‍तर - 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ।
प्रश्‍न 17- स‍ंविधान में कितने अनुच्‍छेद है।
उत्‍तर - 465 |
प्रश्‍न 18- संविधान में कितने अध्‍याय है।
उत्‍तर - 22 ।
प्रश्‍न 19- भारतीय सभा में कितनी अनुसूचियॉ है।
उत्‍तर - 12 ।
प्रश्‍न 20- संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ ।
उत्‍तर - वर्गीय मताधिकार पर ।
प्रश्‍न 21- भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्‍मा की संज्ञा दी गई है।
उत्‍तर - प्रस्‍तावना को ।
प्रश्‍न 22- भारत के संविधान की प्रस्‍तावना या उद्देशिका किन शब्‍दों से शुरू होती है।
उत्‍तर - हम, भारत के लोग ।
प्रश्‍न 23- संविधान निर्माताओं ने सबसे अधिक ध्‍यान किस पर दिया है।
उत्‍तर - प्रस्‍तावना पर ।
प्रश्‍न 24- भारत के संविधान की प्रस्‍तावना में प्रथम संशोधन कब हुआ ।
उत्‍तर - 1976 ई. ।
प्रश्‍न 25- संविधान की प्रस्‍तावना के अनुसार भारत किस प्रकार का राष्‍ट्र है।
उत्‍तर - धर्मनिरपेक्ष राष्‍ट्र ।
प्रश्‍न 26- भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्‍ट्र है। इसका क्‍या अर्थ है।
उत्‍तर - यह किसी निश्चित धर्म का समर्थन नही करता है।
प्रश्‍न 27- 42वें संशोधन द्वारा प्रस्‍तावना में कौन से शब्‍द बढ़ाए गए ।
उत्‍तर - समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता ।
प्रश्‍न 28- भारत एक गणतन्‍त्र है। इसका क्‍या अर्थ है।
उत्‍तर - भारत में वंशानुगत शासक नही है।
प्रश्‍न 29- भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना के अनुसार भारत के शासन की शक्त्‍िा किसके पास है।
उत्‍तर - जनता के पास ।
प्रश्‍न 30- संविधान की प्रस्‍तावना का वह प्रावधान जो सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है। क्‍या कहलाता है।
उत्‍तर - प्रजातन्‍त्र ।
प्रश्‍न 31- भारतीय संविधान का स्‍वरूप कैसा है।
उत्‍तर - संरचना में संघानात्‍मक ।
प्रश्‍न 32- भारत का संविधान कैसा है।
उत्‍तर - लिखित एवं विश्‍व का सबसे व्‍यापक संविधान ।
प्रश्‍न 33- भारत में किस प्रकार की शासन व्‍यवस्‍था अपनाई गई है।
उत्‍तर - ब्रिटिश संसदात्‍मक प्रणाली ।
प्रश्‍न 34- भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है।
उत्‍तर - सर्वोच्‍च न्‍यायालय ।
प्रश्‍न 35- भारत के संविधान में संघीय शब्‍द की जगह किन शब्‍दों को स्‍थान दिया गया ।
उत्‍तर - राज्‍यों का संघ ।
प्रश्‍न 36- भारतीय संविधान में कितनी सूचियॉ है।
उत्‍तर - 12 ।
प्रश्‍न 37- भारतीय संविधान अपना अधिकार किससे प्राप्‍त करता है।
उत्‍तर - भारतीय जनता से ।
प्रश्‍न 38- लिखित संविधान की अवधारणा ने कहॉ जन्‍म लिया ।
उत्‍तर - फ्रांस ।
प्रश्‍न 39- अध्‍यात्‍मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहॉ हुआ ।
उत्‍तर - संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका ।
प्रश्‍न 40- भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्‍त है।
उत्‍तर - 6
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
======================
🏆▪️▫️▪️🎖🥇🎖▪️▫️🏆
Join 🔜 Telegram Channel @StudyMania
Previous
Next Post »