Current Affairs Weekly

      करेंट अफेयर्स एक पंक्ति


•    भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- रवि शास्त्री


•    जिस देश ने पहली बार लड़कियों के स्कूलों में ‘शारीरिक शिक्षा’ कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया- सऊदी अरब


•    जिस राज्य सरकार ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को खत्म कर बड़ा राज्य स्तरीय सहकारी बैंक बनाने का निर्णय लिया है- छत्तीसगढ़


•    चीन ने अफ्रीका के इस स्थान पर सैन्य ठिकाना स्थापित करने के उद्देश्य से अपने सैनिकों की तैनाती की है – जिबूती


•    वह राज्य जहां आई भारी बारिश से राज्य के 24 जिलों के 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए – असम


•    केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों की सेवानिवृति आयु 60 से बढ़ाकर इतनी करने का निर्णय लिया गया – 65 वर्ष


•    वह देश जिसे वर्ष 2018 में होने वाले 8वें थियेटर ओलंपिक्स की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ – भारत


•    हाल ही में जिस संस्थान ने पात्र विदेशी निवेशकों के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन किये हैं- सेबी


•    वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूबीओ) वेल्टरवेट का खिताब जिसने जीता- जेफ़ हॉर्न


•    अमेरिका और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने हेतु समझौता किया है- कतर


•    ब्राजील के जिस पूर्व राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के मामले में दोषी पाए जाने के बाद लगभग 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है- लुइज इनेशियो लूला डी सिल्वा


•    एनजीटी ने उत्तराखंड के हरिद्वार से उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बीच गंगा किनारे के जितने मीटर दायरे को 'नो डेवलपमेंट जोन' घोषित किया है- 100 मीटर


•    भारत का वह शहर जहां भीड़ प्रबंधन के बारे में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया – तिरुवनंतपुरम


•    विश्व का वह स्थान जहां विशाल हिमखंड लार्सन-सी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर अलग हो गया – अंटार्कटिका


•    नासा द्वारा बृहस्पति ग्रह पर शोध के लिए भेजा गया यान जो हाल ही में बृहस्पति के लाल धब्बों तक पहुंचने में सफल रहा – जूनो




1 टिप्पणियाँ:

Click here for टिप्पणियाँ
20 मई 2020 को 4:10 pm बजे ×

Hello please visit for simplification questions

Congrats bro Ashish Lavania you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar