सूर्यग्रहण एवं चंद्रग्रहण

🎓सूर्यग्रहण एवं चंद्रग्रहण🎓
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
==========+++++==========
◆पृथ्वी तथा चंद्रमा दोनों को प्रकाश सूर्य से मिलता है। पृथ्वी पर से चंद्रमा का एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि उनकी घूर्णन गति लगभग समान है। पृथ्वी से चंद्रमा का सम्पूर्ण प्रकाशित भाग महीने में केवल एक बार पूर्णिमा के दिन दिखाई देता है। इसी प्रकार महीने में एक बार अमावस्या को चन्द्रमा का सम्पूर्ण अप्रकाशित भाग पृथ्वी के सामने होता है और चंद्रमा दिखाई नहीं देता है।
◆जब सूर्य, पृथ्वी तथा चंद्रमा एक सरल रेखा में होते हैं तो इस स्थिति को युति-वियुती या सिजिगी (Syzygy) कहते हैं, जिसमें युति (सूर्य एवं चंद्रमा पृथ्वी के एक तरफ होते हैं) सूर्यग्रहण की स्थिति में तथा वियुति (सूर्य एवं चंद्रमा के बीच पृथ्वी होती है) चन्द्रग्रहण की स्थिति में बनते है|
◆चन्द्रग्रहण की स्थिति तब बनती है, जब पृथ्वी सूर्य एवं चंद्रमा के बीच आ जाती है; सूर्य की रोशनी चंद्रमा तक नहीं पहुँच पाती है तथा पृथ्वी की छाया के कारण उस पर अँधेरा छा जाता है।
◆सूर्यग्रहण की स्थिति तब बनती है, जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाती है तथा पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश न पड़कर चंद्रमा की परछाई पड़ती है।
◆चन्द्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा को एवं सूर्यग्रहण अमावस्या कोहोता है।
◆एक वर्ष में अधिकतम सात बार सूर्यग्रहण व चन्द्रग्रहण हो सकते हैं, जैसा कि प्रत्येक पूर्णिमा एवं अमावस्या को क्रमशः चन्द्रग्रहण एवं सूर्यग्रहण नहीं होता है क्योंकि चन्द्रमा अपने अक्ष पर 5º का झुकाव लिए हुए है।
◆सूर्यग्रहण के समय बड़ी मात्रा में पराबैंगनी किरणें उत्सर्जितहोती हैं, इसलिए नंगी आँखों से सूर्यग्रहण देखने से मन किया जाता है।

🎓Solar eclipse and Lunar eclipse🎓
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
◆Both the Earth and the Moon get light from the Sun. Only one part of the Moon is seen from the Earth because of their nearly equal rotational speed. Illuminated face of the Moon is seen on the Earth once a month on the Full Moon. On the New Moon the Moon is not seen at all because on this night, completely dark part of the Moon faces the Earth.
◆When the Sun, the Earth and the Moon are aligned in a straight line, this position is called Syzygy, where in conjunction (The Sun and the Moon in one side of the Earth) occurs in the case of Solar eclipse while opposition (The Earth between the Sun and the Moon) occurs in case of Lunar eclipse.
◆Lunar eclipse occurs when the Earth comes in between the Sun and the Moon; the light of the Sun is not able to reach the Moon on which the shadow of the Earth falls.
◆Solar eclipse occurs when the Moon comes in between the Sun and the Earth; the light of the Sun is interrupted and shadow of the Moon falls on the Earth.
◆Lunar eclipse always occurs on a Full Moon and the solar eclipse occurs on New Moon day.
◆There would be maximum seven occasions for the Lunar and Solar eclipses in one year as Lunar and Solar eclipses do not take place on every full moon and new moon respectively. This is because of the Moon’s inclination of 5º on its own axis.
◆During a solar eclipse, UV rays are emitted by the Sun in a large amount, and hence it is forbidden to look at a solar eclipse with the naked eyes.


Previous
Next Post »