विज्ञान महत्वपू्र्ण तथ्य 50

विज्ञान महत्वपू्र्ण तथ्य 50

1.जेनर ने सर्वप्रथम किस रोग का टिका बनाया था -चेचक का

2.केचुवा में ह्रदय की संख्या कितनी होती हैं -  4

3.शरीर में किसके संश्लेषण क्षमता नहीं होती है -हिम्मोग्लोबिन

4.थाइमिन कोन सा विटामिन है- विटामिन C

5.ट्रिपल एंटीज किन तिन रोगों से बचाता हैं - काली खासी, टेटनस.

6.डायरिया किस तत्व के कारण मनुष्य एनिमिया से ग्रसित होता हैं -आयरन

7.एटिनिल किस लिए प्रयोग में लाया जाता है - रक्तचाप घटने के लिए

8.पित्तरस का कार्य क्या है -वसा का अम्ल्सिकरण

9.ध्वनी की तीव्रता निर्धारित होती है -  आयाम से

10.अंधों के पढने की लिपि को क्या कहते हैं -. ब्रेल लिपि

11.रक्त परिवन तन्त्र की व्याख्या किसने दी -हावें

12.ब्लीचिंग पाउडर का रसायनिक सूत्र क्या हैं -CaOCl2

13.मूत्र का पिला रंग किसके कारण होता हैं - युरोक्रोम

14.पिने के पानी में क्लोरिन मिलाई जाती हैं - क्योकि क्लोरिन युक्त पानी रोगों के कीटाणुओं से मुफ्त होती है

15.दूध से दही जमने में कोन-सा जीवाणु काम आते हैं -एसीटो बैक्टर जीवाणु

16.DNA की खोज किसने किया था -वाटसन तथा क्रिक ने

17.विटामिन की खोज किसने की थी -फांक ने 1914

18.चावल को पालिश करने से कोन सा विटामिन नष्ट हो जाता हैं -थाइमिन

19.हडियों और दांतों में उपस्थित रहता हैं -. कैल्सियम

20.फास्फोरस किस हार्मोस के द्वारा स्पंदन और रुधिर दाब बढ़ जाता हैं -एड्रीनेलिन द्रारा

21.सर्प के काटने से मृत्यु का क्या कारण हैं - RBC नष्ट हो जाता हैं / तंत्रीका तंत्र कार्य करना बंद कर देता है

22.भोजन में लोह तत्व की कमी से कोन सा रोग होता हैं -एनीमिया

23.किसमे रक्त नहीं होता किन्तु श्वसन करता है -Hydra

24.नाखुनों और बालों में उगने वाले उत्तकों को क्या कहा जाता हैं -क्रेटिनोफिलिक सैवाल

25. यीस्ट और अमीबा में किन प्रकार का विभाजन होता हैं -अर्धसूत्री विभाजन

26.(Meiosis)कोशिका के किस भाग को(Side of Control) कहते हैं -केन्द्रक को

27.किसके द्वारा स्लिग स्केनस फैलाया जाता हैं - C.C मख्खी द्रारा

28.ह्रदय रोग (Heart Disease) में किसकी अधिक मात्रा होने से होता हैं -कोलेस्ट्राल

29.किडनी के रोगियों को दिया जाने वाला अपवहन (Dialogis) किस प्रक्रम में प्रयूक्त घटना क्या कहलाती हैं -प्रसारण

30.इंसुलिन हार्मोन रसायनिक रूप से क्या होता हैं -प्रोटीन 31.बैक्ट्रिया की खोज किसने किया -ल्यूवेन हाँक

32.विषाणु की खोज करता का क्या नाम हैं - इवोनोवस्की ने

33.सर्वप्रथम 'जीन' शब्द का प्रयोग किसने किया था -जाँनसन ने

34.जनेटिक कोड की खोज किसने की थी -डॉ. हरगोबिन्द खुराना

35.DNA के हेलिक्स माडल को किसने बनाया था -वाटसन एवं क्रिक ने

36.कोशिका शब्द का निमार्ण किसने किया था -रोबर्ट हुक ने

37.कोशिका के भीतर श्वसन का केंद्र होता हैं -माइटोकांड्रिया (Mitochondria)

38.गुणसूत्रों का निमार्ण होता हैं -क्रोमेटिन नामक पदार्थ में

39.जीवन की सबसे छोटी रचनात्मक एवं कार्ययात्मक इकाई हैं -. कोशिका

40.समसूत्री विभाजन होता हैं - कायकी की

41.कोशिकाओं में अर्धसूत्री विभाजन होता हैं. -लिन्गिन

42.जनन करने वाले कोशिकाओं में प्लाज्मा
मोडियम परजीवी है -मलेरिया रोग का

44. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई होती हैं - न्यूरान

45.मष्तिक का सबसे बड़ा भाई हैं -सरेब्रम

46.मानव शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशिय कौन-सी होती हैं -कुल्हे की मांसपेशिया

47.पचे हुए भोजन एवं हार्मोन का शारीर में संमवहन किसके द्रारा होता हैं -प्लाज्मा द्वारा

48.टीटनेस द्रारा प्रभावित शारीर का कोन सा अंग हैं -तंत्रिकातंत्र

49.कोन सा विटामिन घाव भरने में सहायक होता हैं -विटामिन C

50.मानव शारीर में 24 घंटे में कितने लिटर लार निकलती हैं -1.5 लीटर

Previous
Next Post »