Current Afairs September 2016
• भारतीय क्रिकेट इतिहास का 500वां टेस्ट मैच निम्न में से जिस स्थान पर खेला गया: ग्रीन पार्क, कानपुर
• वर्ष 2017 में अयोजित होने वाले 89वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए जिस फिल्म का चुनाव किया गया है: विसरानई (तमिल)
• हाल ही में गूगल ने अपने सबसे नवीनतम स्मार्ट मैसेजिंग ऐप को विश्व भर में जारी कर दिया. जिस ऐप का नाम है: एलो
• वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद में अपर सचिव के रूप में हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया: अरुण गोयल
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने विवाह सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत थालिकू थंगम योजना की शुरुआत की: तमिलनाडु
• पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी समारोह के अवसर सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने एक सप्ताह के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ जिस स्थान से शुरू किया: कोझिकोड
• केंद्र सरकार ने जिस देश के साथ 36 राफेल लड़ाकू जेट खरीदने के सौदे को मंजूरी दी: फ्रांस
• उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी 26 सितम्बर 2016 को जिन दो देशों की यात्रा पर रवाना हुए: नाइजीरिया और माली
• हाल ही में जिसे मुक्केबाज़ी महासंघ के अध्यक्ष पद हेतु चयन किया गया: स्पाइसजेट के अजय सिंह
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पीएसएलवी सी-35 लॉन्च व्हीकल द्वारा स्कैटसैट-1 सहित कुल इतने उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया: आठ
• स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु आरंभ की गयी योजना: मिशन परिवार विकास
• अतुल्य भारत पर्यटन निवेशक सम्मेलन में गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ ने कुल जितने करोड़ रुपये के सहमति ज्ञापन पत्रों पर हस्ताक्षर किए: 15 हजार 500 करोड़ रुपये
• वह भारतीय गेंदबाज़ जिसने 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेकर सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज़ बनने का रिकॉर्ड कायम किया: आर अश्विन
• सानिया मिर्ज़ा ने इस जोड़ीदार के साथ मिलकर टोक्यो में आयोजित टोरे पैन पैसिफिक ओपन का महिला युगल ख़िताब जीता: बारबरा स्ट्रायकोवा
• वह भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वर्ष 2016 का अंडर-19 एशियन जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश ख़िताब जीता: वेलावन सेंथिल कुमार
• वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने पोलिश ओपन का खिताब जीता: रितुपर्णा दास
• फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष तथा पूर्व जज जिनका हाल में निधन हो गया: एस के महाजन
• भारत के बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने जिस कंपनी पर 10 लाख रुपये का ज़ुर्माना विभिन्न मानकों के उल्लंघन के लिए लगाया: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
• हाल ही में पिंकी बल्हारा ने 5वें एशियाई बीच खेलों में जिस पदक को जीता: कांस्य पदक
• सन फार्मा ने भारत का पहला डेंगू का टीका विकसित करने के लिए जिसके साथ डील की: आईसीजीईबी
• हाल ही में जिस सरकार ने फार्क विद्रोही बल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया: कोलंबिया
• बेल्जियम ओपन का पुरूष एकल खिताब जीता जिस खिलाडी ने जीता: साथियान गनानशेखरन
• राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उत्तराखंड की यात्रा के दौरान 27 सितम्बर को देहरादून के नवीकृत जिस इमारत का उद्घाटन किया: राष्ट्रपति आशियाना
• वैश्विक अधिकार निकाय की रिपोर्ट के अनुसार जिस देश में पुलिस ‘‘मनमानी गिरफ्तारी, प्रताड़ना, न्यायेतर हत्याएं और यौन हिंसा’’ आदि के जरिए व्यापक मानवाधिकार उल्लंघन में शामिल है: पाकिस्तान
• सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान हेतु मीडिया प्रचार अभियान का शुभारंभ किया. प्रचार में जिनको ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है: अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर
• वह दो देश जिनके मध्य सैन्य अभ्यास ‘द्रुज्बा-2016’ का आयोजन किया गया: रूस-पाकिस्तान
• रेल बजट को आम बजट में मिलाने की समीक्षा करने हेतु इनकी अध्यक्षता में समिति का निर्माण किया गया: वीरप्पा मोइली
• भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ग्रीन पार्क में खेले गये भारत के 500वें टेस्ट मैच का मैन ऑफ़ द मैच: रविन्द्र जडेजा
• अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस पर जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व में इतने परमाणु हथियारों की मौजूदगी के बारे में बताया गया: 15,000
• कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा मवेशियों के संरक्षण तथा उनके विकास हेतु आरंभ किया गया कार्यक्रम: राष्ट्रीय गोकुल ग्राम मिशन
• बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक जिन्हें हाल ही में उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया: सुशील मुहनोत
• वैज्ञानिक अनुसंधान क्षेत्र से जुड़ी जिस प्रमुख संस्था के प्लैटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया: वैज्ञानिक एवं औद्यौगिक अनुसंधान परिषद
• केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने जिस फूड पार्क का उद्घाटन किया: लुधियाना मेगा फूड पार्क
• लता मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से हाल ही में जिस संगीतकार को नामित किया गया: उत्तम सिंह
• भारत के दृष्टिकोण से विश्व में व्यापार हेतु सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा जिस देश को प्रदान किया गया: पाकिस्तान
• वह राज्य सरकार जिसने देश में बनी विदेशी शराब और बीयर के निर्यात शुल्क में शत प्रतिशत छूट को मंजूरी दी: बिहार सरकार
• धान खरीद के लिए आरबीआई ने 26,000 करोड़ रु की मंजूरी जिस राज्य में दी: पंजाब
• हाल ही में भारतीय सांख्यकी संस्थान के प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया: विजय केलकर
• भारत के साथ जिन देशों ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की: अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान
• नई दिल्ली में आयोजित सीएसआईआर की प्लेटिनम जयंती का उदघाटन जिस व्यक्ति ने किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
• हाल ही में इजराइल के जिस पूर्व राष्ट्रपति का 93 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया: शिमोन पेरेज
• इन्हें विश्व बैंक ने दूसरे कार्यकाल के लिए विश्व बैंक का निदेशक नियुक्त किया: जिम योंग किम
• विश्व रेबीज़ दिवस का विषय था: रेबीज़: जागरुकता, वैक्सीन, उन्मूलन
• वह स्थान जहां पहली बार भारत-चीन के मध्य आतंकवाद का सामना करने तथा सुरक्षा संबंधी मुद्दों हेतु उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया: बीजिंग
• हाल ही में के माधवन का निधन हो गया, वे इस क्षेत्र से सम्बंधित थे: स्वतंत्रता सेनानी
Thanks......
ConversionConversion EmoticonEmoticon