Quiz 1 politics

Quiz- 1

Q1. पहले वित्त आयोग का गठन किया गया था:

(a) 1950  

(b) 1951

(c) 1952  

(d) 1954

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा भारत सरकार के बजट में घाटे का सबसे बड़ा हिस्सा बनाता है?

(a) प्राथमिक घाटा

(b) राजकोषीय घाटा

(c) राजस्व घाटा

(d) बजटीय घाटा

Q3. भारत के उप-राष्ट्रपति अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले अपने पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है?

(a) लोकसभा की सहमती और राज्यसभा के दो तिहाई बहुमत के साथ राज्यसभा द्वारा

(b) भारत के उच्चतम न्यायालय की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा

(c) मंत्रियों की केंद्रीय परिषद द्वारा

(d) राष्ट्रपति द्वारा

Q4. आम तौर पर संसद का पहला सत्र राष्ट्रपति के एक व्याख्यान के साथ शुरू होता है जिसमे:

(a) वह पिछले वर्ष के दौरान सरकार की उपलब्धियों के एक सर्वेक्षण करता है

(b) वह देश की हित की नीति के बारे में सरकार को सुझाव देता है

(c) वह आगामी वर्ष के दौरान नीति और सरकार के कार्यक्रम की रूपरेखा देता है

(d) वह उपरोक्त में से कोई कार्य नहीं करता

Q5. एक उम्मीदवार की आयु संसदीय चुनाव लड़ने के लिए____________ से कम नहीं होनी चाहिए.

(a) 18 वर्ष  

(b) 21 वर्ष

(c) 25 वर्ष

(d) 26 वर्ष

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा चुनाव सुधारों का एक हिस्सा नहीं है?

(a) राजनीतिक दलों का पंजीकरण

(b) अपराधियों के अयोग्य

(c) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की स्थापना (ईवीएम)

(d) चुनाव आयुक्त की नियुक्ति

Q7. भारत में, मुख्य चुनाव आयुक्त को समान तरीके से और उसी आधार पर अपने पद से किस रूप में हटाया जा सकता है:

(a) सुप्रीम कोर्ट के एक जज

(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

(d) भारत के अटॉर्नी जनरल

Q8. निम्नलिखित में से किसके पास भारत में नागरिकता के अधिकार को विनियमित करने की शक्ति है?

(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल

(b) संसद

(c) सर्वोच्च न्यायलय

(d) विधि आयोग

Q9. भारत की संचित निधि से धन निकालने का प्राधिकरण कहा से आना चाहिए?

(a) भारत के राष्ट्रपति

(b) भारत की संसद

(c) भारत के प्रधानमंत्री

(d) केंद्रीय वित्त मंत्री

Q10. राजकोषीय नीति संदर्भित है:

(a) कृषि उर्वरक नीति

(b) ग्रामीण ऋण नीति

(c) ब्याज नीति

(d) सरकार के राजस्व और व्यय नीति से संबंधित

Q11. निम्नलिखित विषयों में से कौन सा समवर्ती सूची में है?

(a) कृषि

(b) शिक्षा

(c) पुलिस

(d) रक्षा

Q12.राज्यों में विधान परिषद के गठन  का संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णन किया गया है?

(a) अनुच्छेद 69 

(b) अनुच्छेद 169

(c) अनुच्छेद 269 

(d) अनुच्छेद 369

Q13. निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकार का संरक्षक है?

A. विधान मंडल

B. कार्यकारी

C. राजनीतिक दल

D. न्यायतंत्र

Q14. कौन सा प्रावधान बच्चों के शोषण से मौलिक अधिकार से संबंधित संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 17 

(b) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 23 

(d) अनुच्छेद 24

Q15. भारत में किसी राज्य का राज्यपाल है-

(a) सीधे भारत के लोगों द्वारा निर्वाचित

(b) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त

(c) प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त

(d) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त

Previous
Next Post »