Science

*प्रश्न-. किसकी परत बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाता है;*
√उत्तर : सल्फाइड परत
*प्रश्न-. चेचक होने की वजह है;*
√उत्तर : वायरस
*प्रश्न-. प्रतिरोध की SI इकाई है;*
√उत्तर : ओम
*प्रश्न-. सबसे व्यस्क मानव अंग है;*
√उत्तर : दिल
*प्रश्न-. बेकरी में साधारण तथा उपयोग किये जाने वाला बेकिंग सोडा वास्तव में है;*
√उत्तर : सोडियम बाइकार्बोt
*1. आनुवंशिकता की इकाई है;*
उत्तर : जीन
*2. आनुवंशिकता के नियम की खोज की;*
उत्तर : ग्रेगरी मेंडल
*3. कोशिका झिल्ली पाई जाती है;*
उत्तर : पादप एवं पशु कोशिका दोनों में
*4. पानी की स्थायी कठोरता दूर की जा सकती है;*
उत्तर : पोटैशियम परमैग्नेट को डालकर
*5. पानी का अधिकतम घनत्व होता है;*
उत्तर : 4°C पर
*6. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है:*
उत्तर : अवतल लेंस
*7. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी है;*
उत्तर : महाधमनी
*8. सौर प्रणाली में सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है;*
उत्तर : गैनीमीड
*9. शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है;*
उत्तर : थायरॅायड ग्रंथि
*10. समतल दर्पण की नाभिक कितनी होती है;*
उत्तर : अनन्त
*11. ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है ?*
उत्तर : आयाम
*12. चाय में कौन-सा उत्तेजक विद्यमान रहता है;*
उत्तर : कैफीन
*13. फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है*
उत्तर : कृमि के कारण
--------------------------------

Previous
Next Post »