GS QUIZ 14

GS QUIZ 14

🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌎🌎🌍🌍🌍🌍

Q1. भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार के लिए मुख्य कारण _____ था.

(a) समय से पहले नियुक्ति

(b) सभी सदस्य अंग्रेजों थे

(c) अध्यक्ष ब्रिटिश लिबरल पार्टी के सदस्य थे

(d) गांधी जी ने असहयोग आंदोलन

Q2. शुंग वंश के संस्थापक कौन थे?

(a) पुष्यमित्र

(b) बृहद्रथ

(c) वासुदेव

(d) अजातशत्रु

Q3. गौतम बुद्ध निधन कहा था?

(a) कुशीनगर

(b) पावापुरी

(c) पाटलिपुत्र

(d) सारनाथ

Q4.लोक नायक के नाम से किसे जाना जाता था?

(a) महात्मा गांधी

(b) सुभाष चंद्र बोस

(c) जय प्रकाश नारायण

(d) बाल गंगाधर तिलक

Q5. गांधी इरविन पैक्ट पर हस्ताक्षर करने में किसने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?

(a) मोतीलाल नेहरू

(b) मदन मोहन मालवीय

(c) तेज बहादुर सप्रू

(d) चिंतामणि

Q6. 1927 के बटलर समिति की वस्तु ____ के लिए थी?

(a) भारतीय सेना के आधुनिकीकरण

(b) भारतीय कृषि का नवीनीकरण

(c) राष्ट्रीय प्रेस पर सेंसरशिप लागू

(d) भारत सरकार और भारतीय रियासतों के बीच संबंधों में सुधार

Q7. गांधी को 6 अप्रैल______ को रोलेट एक्ट के विरोध में अखिल भारतीय हड़ताल (हड़ताल) के लिए बुलाया गया था.

(a) 1918 

(b) 1919 

(c) 1926 

(d) 1925

Q8. किसने कहा कि लगातार भारत से धन का निकास 'भारत की आर्थिक दुख के लिए जिम्मेदार था?

(a) बी.सी पाल

(b) बी.पी वाडिया

(c) दादाभाई नौरोजी

(d) जी.एस अरूंडेल

Q9. बहादुर शाह जफर था-

(a) लोडिस का अंतिम शासक

(b) अंतिम मुगल शासक

(c) शेर शाह के उत्तराधिकारी

(d) मराठा शासक शिवाजी के उत्तराधिकारी

Q10. अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन का मूल नाम था-

(a) लाल कलावंत

(b) बांदा बहादुर

(c) रामतनु पांडे

(d) मार्कण्डेय पाण्डेय

Q11. खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किसने किया?

(a) हॉकर्स

(b) सिंधिया

(c) बुंदेला

(d) चंदेल

Q12. विक्रमशिला महाविहार किसके शासक द्वारा स्थापित किया गया था?

(a) पुष्यभूति राजवंश

(b) बर्मन राजवंश

(c) सेन राजवंश

(d) पाल राजवंश

Q13. अलबेरुनी निम्नलिखित में से किसके काल के दौरान जीवित था?

(a) महमूद गजनवी

(b) मोहम्मद गोरी

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) फ़िरोज़ शाह तुग़लक़

Q14.मुग़ल भारत में जिंदा पीर (जीवित संत) किसे कहा जाता था?

(a) अकबर

(b) औरंगजेब

(c) शाहजहाँ

(d) जहांगीर

Q15. अकबर के शासनकाल के दौरान निम्नलिखित में से अदालत भाषा कौन सी थी?

(a) हिंदी

(b) उर्दू

(c) फ़ारसी

(d) अरबी

🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍

Answers
1. Ans.(b)

2. Ans.(a)

3. Ans.(a)

4. Ans.(c)

5. Ans.(c)

6. Ans.(d)

7. Ans.(b)

8. Ans.(c)

9. Ans.(b)

10. Ans.(c)

11. Ans.(d)

12. Ans.(d)

13. Ans.(a)

14. Ans.(b)

15. Ans.(c)

Previous
Next Post »