Reasoning Quiz

🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐

Q1. दिए गए प्रश्न में, संख्या क्रम में एक पद गलत है, गलत पद ज्ञात कीजिये.

1000, 1, 729, 4, 216, 9

(a) 4     

(b) 216               

(c) 9     

(d) 729

Q2. सोनम एक बिंदु से 20 मीटर पूर्व की ओर चलना आरम्भ करती है, वह अपने दायें मुडती है तथा 10 मीटर चलती है, फिर वह बायें मुडती है तथा 5 मीटर ओर चलती है, वह आरम्भिक बिंदु से अब किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) दक्षिण 

(d) पश्चिम

Q3. एक निश्चित कूट भाषा में ‘pen pencil’ को ‘$£’लिखा गया है, ‘easer sharpener’ को ‘@#’ लिखा गया है तथा ‘pencil eraser’ को ‘$@’लिखा गया है.तो, ‘sharpener’ के लिए क्या कोडित किया जायेगा?

(a) #

(b) $

(c) @

(d) £

Q4. एक व्यक्ति की ओर केन्द्रित करते हुए, राज कहता है कि “उसका केवल भाई पिता है मेरी पुत्री के पिता का.”वह व्यक्ति राज से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) दादा

(b) पिता

(c) बहनोई (Brother-in-law)

(d) अंकल

Q5. यदि वर्णों को मान इस प्रकार रखा जाये A = 3, D = 6, G = 8, I =2, L = 4 तथा T =5 तो DIGITAL  शब्द के वर्णों का योग कितना होगा?

(a) 26

(b) 28

(c) 30

(d) 32

Q6. A, B, C, D, E, F तथाand G एक परिवार के सदस्य है जिनमे 4 वयस्कों है तथा 3 बच्चे है, जिनमे से दो, F तथा Gलडकियां है. A तथा D भाई है तथा A डॉक्टर है. E इंजिनियर है तथा एक भाई से विवाहित है तथा जिसके दो बच्चे है. B का विवाहD से हुआ है तथा G उनका बच्चा है. C कौन है?

(a) G का भाई

(b) F का पिता  

(c) E का पिता

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8.एक संख्या 5263187 में प्रत्येक विषम संख्या अगले उच्च अंकों द्वारा प्रतिस्थापित करने पर तथा प्रत्येक सम संख्या पिछले छोटी संख्या द्वारा प्रतिस्थापित करने पर और इससे जो संख्या प्राप्त होती है उसे आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर, निम्न व्यवस्था में से कौन बायें छोर के अंत से पांचवें स्थान पर स्थित होगा?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Directions(9-10): नीचे दिया गया प्रश्न वर्णानुक्रम श्रंखला पर आधारित है:

S L U A Y J V E I O N Q G Z B D R H

Q9. दी गयी श्रंखला  में प्रश्नचिन्ह(?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?

L A J E O Q ?

(a) ZH

(b) IB

(c) ZD

(d) QR

Q10. यदि 'SU' का संबंध 'HD' से है तथा 'UY' का संबंध'DZ' से है, उसी निश्चित आधार पर, इनमे से कौन YV से सम्बंधित है?

(a) ZQ

(b) IN

(c) BG

(d) QO

Q11. निम्नलिखित में से क्या प्रश्नचिन्ह ‘?’ के स्थान पर आयेगा ‘?’ ?

4, 16, 49, 144 , ?

(a) 196

(b) 524

(c) 361

(d) 512

Q12. कथन:

कुछ चॉकलेट फूल है.

कुछ फूल गिफ्ट है.

निष्कर्ष :

I. कुछ गिफ्ट चॉकलेट है.

II. कुछ चॉकलेट गिफ्ट है.

III. सभी चॉकलेट फूल है.

(a) केवल I अनुसरण करता है   

(b) कोई अनुसरण नहीं करता  

(c) केवल II तथा III अनुसरण करते है    

(d) केवल I तथा II अनुसरण करते है

Q13. दिए गए क्रम में प्रत्येक 1 का 2 अनुसरण द्वारा किया जाता है, यदि 2 का अनुसरण 3 द्वारा नहीं किया जाता है तो ऐसे कितने 1 ऐसे है जो क्रम में उपस्थित है?

1 2 1 3 4 5 1 2 3 5 2 1 2 6 1 4 5 1 1 2 4 1 2 3 2 1 7 5 2 1 2 5

(a) 2

(b) 5

(c) 4

(d) 7

Q14. यदि 1 से 24 तक संख्या घडी में दिन के समय को दर्शाती है तथा अंग्रेजी वर्णक्रम को C से शुरू करने पर, रात का समय दर्शाते है तो कौन सा वर्ण 21 घंटे का प्रतिनिधित्व करेगा?

(a) W    

(b) P

(c) F

(d) R

🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐

Previous
Next Post »