Quiz-8
Q1. भारत में पहला पुर्तगाली वायसराय कौन था?
(a) डियाज़
(b) वास्को डिगामा
(c) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(d) अलबुकर्क
Q2.किस मुग़ल शशक के शाशनकाल के दौरान अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना स्थापित किया था ?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Q3. भारत में पहली जनगणना को किसके समय में आयोजित किया गया था?
(a) लार्ड डफरिन
(b) लार्ड मेयो
(c) लार्ड ऑकलैंड
(d) सर जॉन नेपियर
Q4. अवध और लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था?
(a) वाजिद अली शाह
(b) बेगम हजरत महल
(c) आसफ़ुद्दौला
(d) बेगम जीनत महल
Q5. पहला भारतीय फैक्टरी अधिनियम (1881) में ____द्वारा पारित किया गया था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लार्ड वेलेस्ले
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लार्ड रिपन
Q6. निम्न में से कौन 1926 में भारत नौजवान सभा के संस्थापक थे?
(a) लाला लाजपत राय
(b) सरदार भगत सिंह
(c) लाला हरदयाल
(d) सोहन सिंह भाकना
Q7. आजाद हिंद फौज को कहाँ सेटअप किया गया?
(a) जापान
(b) बर्मा
(c) सिंगापुर
(d) इंगलैंड
Q8. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, निम्न में से कौन सा सबसे पहले हुआ था?
(a) साइमन कमीशन
(b) कांग्रेस का गया अधिवेशन
(c) कांग्रेस का त्रिपुरी अधिवेशन
(d) गांधी-इरविन पैक्ट
Q9. महादेव गोविंद रानाडे किसकी स्थापना की थी?
(a) आर्य समाज
(b) ब्रह्म समाज
(c) प्रार्थना समाज
(d) थियोसोफिकल सोसायटी
Q10. 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' के लेखक कौन है?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) लाला लाजपत राय
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) मोतीलाल नेहरू
Q11. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) बंगाल का विभाजन 1905
(b) मुस्लिम लीग की नींव 1906
(c) सूरत विभाजन 1907
(d) कलकत्ता से दिल्ली भारत की राजधानी के स्थानांतरण1909
Q12. ‘A nation in the making’ का लेखक कौन है?
(a) दीनबन्धु मित्र
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(d) सुभाष चंद्र बोस
Q13.निम्नलिखित में से किस आंदोलन के लिया गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था?
(a) खेड़ा सत्याग्रह
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
Q14.महात्मा गांधी द्वारा पहला कृषि आंदोलन कहाँ शुरू किया गया था?
(a) बारडोली
(b) दांडी
(c) चंपारण
(d) वर्धा
Q15. निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी को अपने'राजनीतिक गुरु' के रूप में मानता था?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
ConversionConversion EmoticonEmoticon