🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐
Q1. स्वतंत्रता के बाद देसी रियासतों के भारत संघ में एकीकरण के लिये कौन जिम्मेदार था ?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
Q2. भारत का पश्चिमी तट, दक्षिण पश्चिम मानसून से पूर्वी तट से ज्यादा वर्षा क्यों प्राप्त करता है?
(a) पूर्वी तट के विपरीत यह तट सीधा है
(b) पश्चिमी घाट, वर्षा के लिए जिम्मेदार हवाओं को रोक लेता है
(c) पूर्वी तट पश्चिमी तट की तुलना में बड़ा है
(d) पूर्वी घाट का विस्तार हवा की दिशा के समानांतर है
Q3. किस पठार पर पश्चिम और पूर्व दोनों ओर बहने वाली जल निकासी व्यवस्था है ?
(a) मालवा
(b) छोटा नागपुर
(c) रांची
(d) हज़ारीबाग
Q4. जल शोधन संयंत्र में क्लोरामाइंस का प्रयोग _______ सुनिश्चित करता है.
(a) स्वाद और गंध नियंत्रण
(b) जलाशयों में खरपतवार नियंत्रण
(c) कीटाणुशोधन
(d) स्थायी कठोरता को हटाना
Q5. एक तरल के कूलिंग में सुपर कूलिंग से तात्पर्य है :
(a) हिमांक पर
(b) हिमांक से नीचे
(c) गलनांक पर
(d) गलनांक से ऊपर
Q6. शराब पानी की तुलना में अधिक अस्थिर है क्योंकि _______ पानी से कम है.
(a) इसका क्वथनांक
(b) इसका घनत्व
(c) इसका चिपचिपापन
(d) इसका सतही तनाव
Q7. अधिक पूरी सुरक्षा योजना के अभाव में निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में वस्तुओं की सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(a) डिजिटल सर्टिफिकेट
(b) डिजिटल सिग्नेचर
(c) पासवर्ड्स
(d) टोकंस (tokens)
Q8. कौन गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFIs) में शामिल नहीं किया जाता है ?
(a) EXIM
(b) SIDBI
(c) NABARD
(d) BOI
Q9. कौन सी विधि पानी की कठोरता का परीक्षण करने के लिए प्रयोग की जाती है?
(a) उबालना
(b) आसवन
(c) साबुन से झाग का बनना
(d) इनमें से कोई नहीं
Q10. ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत श्रेणी में पहला स्वर्ण पदक विजेता कौन है ?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) सुशील कुमार
(c) आर. वी. एस. राठौर
(d) लियंडर पेस
Q11. वातावरण की सबसे गरम परत कौन सी है?
(a) थर्मोस्फीयर (Thermosphere)
(b) क्षोभ मंडल (Troposphere)
(c) समताप मण्डल (Stratosphere)
(d) मध्यमंडल (Mesosphere)
Q12. सर्वदाता (universal donor) का रक्तसमूह (blood group) _______ होता है
(a) B
(b) AB
(c) A
(d) O
Q13. सियाचिन ग्लेशियर से पिघलता पानी निम्नलिखित में से किस नदी का मुख्य स्रोत हैं :
(a) ब्यास
(b) सतलज
(c) श्योक
(d) नुब्रा
Q14. थॉमस कप निम्न में से किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) फूटबॉल
(c) बास्केटबॉल
(d) बैडमिंटन
Q15. प्रसिद्ध पुस्तक ‘आनंदमठ’ के रचयिता हैं -
(a) श्री अरविन्द
(b) श्री बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(c) श्री रबीन्द्रनाथ टैगोर
(d) श्री आरती चौधरी
🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐
ConversionConversion EmoticonEmoticon