🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐
Q1. a : b = 4 : 9 यदि 4 दोनों संख्या में चार जोड़ा जाता है तो नया अनुपात 21 : 46 हो जाता है. तो a तथा b के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 80
(b) 100
(c) 125
(d) 130
Q2. किर्लोस्कर 6 पम्प एक टैंक को 7 दिन में भरते है तथा उषा के समान पंप उस टैंक को भरने में 18 दिन लेते है. तो किर्लोस्कर के पम्प तथा उषा के पंप की क्षमता की औसत ज्ञात कीजिये?
(a) 6 : 7
(b) 7 : 6
(c) 7 : 54
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. 16 व्यक्ति एक मैदान के 1/5 भाग को काटने में 6 दिन लेते है. तो कितने व्यक्ति (समान कुशलता के साथ) उस मैदान को 8 दिन में काटने के लिये आवश्यक है?
(a) 27
(b) 54
(c) 48
(d) 64
Q4. छ: पुरुष सात महिलाओ के बराबर कमाते है, दो महिलायें दो लडको के बराबर कमाती है, चार लड़के पांच लड़कियों के बराबर कमाते है. यदि एक लड़की एक सप्ताह में 16 रुपये कमाती है, तो एक पुरुष एक सप्ताह में कितने रूपए कमायेगा?
(a) Rs.35
(b) Rs.20
(c) Rs.40
(d) Rs.30
Q5. 1 तथा 10 तक के मध्य में 8 का अंकगणितीय मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) 2.5
(b) 5.5
(c) 3.5
(d) 4.5
Q6. मैं अपने पुत्र से तीन गुना बड़ा हूँ. पांच वर्ष बाद मैं अपने पुत्र से ढाई गुना बड़ा होऊंगा. क्रमशः मेरी तथा मेरे पुत्र की आयु है:-
(a) 42 वर्ष, 14 वर्ष
(b) 45 वर्ष, 15 वर्ष
(c)36 वर्ष, 12 वर्ष
(d) 48 वर्ष, 16 वर्ष
Q7. एक ऋणदाता को ज्ञात होता है कि ब्याज की वार्षिक दर में 8% से 7(3/4)% की गिरावट हुई है, जिसके कारण उसकी वार्षिक आय में 61.50 रुपये की कमी आई है. तो उसकी पूंजी क्या है?
(a) रुपये 22400
(b) रुपये 23800
(c) रुपये 24600
(d) रुपये 26000
Q8. एक कक्षा के 4O विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. जब 10 नये विद्यार्थी उस कक्षा में दाखिल होते है, तो औसत आयु में 0.2 वर्षो की बढ़ोतरी होती है. नये विद्यार्थियों की औसत आयु कितनी है
(a) 15.2 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 16.2 वर्ष
(d) 16.4 वर्ष
Q9. एक व्यक्ति 24 किमी की यात्रा 6 किमी/घंटे की गति से करता है, दुसरे 24 किमी की यात्रा 8 किमी/घंटे तथा तीसरे 24 किमी की यात्रा 12 किमी/घंटे की गति से करता है. उसके पूरी यात्रा की औसत गति कितनी (किमी/घंटे में) है
(a) 8(2/3)
(b) 8
(c) 2(10/13)
(d) 9
Q10. महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्तक क्रमशः दो संख्या 7 तथा 140 है . यदि संख्या 20 तथा 45 के बीच में है, तो संख्याओ का योग क्या होगा?
(a) 70
(b) 77
(c) 63
(d) 56
Q11. पिता की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु से तीन गुने से तीन वर्ष अधिक है. तीन वर्ष बाद पिता की आयु अपने पुत्र की आयु के दुगने से 10 वर्ष अधिक होगी. तो पिता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये
(a) 33 वर्ष
(b) 39 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 40 वर्ष
Q12. तीन संख्याएँ जो एक-दूसरे के सह-अभाज्य हैं, इस प्रकार हैं कि प्रथम दो के उत्पाद 551 हैं और उसके अंत के दो 1073 हैं. तीनों संख्याओ का योग होगा_____
(a) 75
(b) 81
(c) 85
(d) 89
Q13. जब एक वस्तु 116 रुपये में बेचीं जाती है, तो उसका लाभ प्रतिशत,यदि उसे 92 रूपए पर बेचा जाये तो उसके तीन गुना है. वस्तु का लागत मूल्य है........
(a) Rs. 68
(b) Rs. 72
(c) Rs. 78
(d) Rs. 80
Q14. यदि 73 वस्तुओं का कुल मूल्य 5,110 रु के बराबर है और ऐसे 89 वस्तुओं का कुल बिक्री मूल्य 5,607 रु है, तो लेन-देन में, होगा --
(a) 15% की हानि
(b) 10% का लाभ
(c) 10% की हानि
(d) 15% का लाभ
Q15. एक वस्तु को 665 रु पर बेचने पर, 5% की हानि होती है. 12% का लाभ प्राप्त करने के लिये, वस्तु का विक्रय मूल्य आवश्यक रूप से होना चाहिये -
(a) 812 रु
(b) 800 रु
(c) 790 रु
(d) 784 रु
🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐
ConversionConversion EmoticonEmoticon