GS QUIZ 15
🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌎🌎🌍🌍
Q1. निम्नलिखित राज्यों में से किसका एक अलग संविधान है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) सिक्किम
Q2. मौलिक अधिकारों के विचार को कहा से अपनाया गया था?
(a) इंगलैंड
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
Q3. भारत में राज्य के कार्यकारी प्रमुख कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधान मंत्री
(c) विपक्ष के नेता
(d) मुख्य सचिव, भारत सरकार
Q4. निम्नलिखित में से कौन संसद की सबसे बड़ी समिति है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति
(d) याचिका समिति
Q5. कानूनी मामलों पर भारत सरकार को कौन सलाह देते हैं?
(a) अटॉर्नी जनरल
(b) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(c) अध्यक्ष, विधि आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Q6. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची जुड़ा है-
(a) दलबदल विरोधी कानून
(b) पंचायती राज
(c) भूमि सुधार
(d) संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण
Q7. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा विधान सभा के लिए दो महिला सदस्यों को मनोनीत कर सकता हैं?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) केरल
Q8. राज्य की नीति के निर्देशक सिद्धांत हैं:
(a) न्यायोचित
(b) गैर-न्यायोचित
(c) केवल प्रावधानों में से कुछ न्यायोचित हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन है?
(a) सुप्रीम कोर्ट
(b) संसद
(c) संविधान
(d) राष्ट्रपति
Q10. निम्न में से एक केंद्र शासित प्रदेश नहीं है?
(a) सिक्किम
(b) दमन और दीव
(c) लक्षद्वीप
(d) पुडुचेरी
Q11. सिक्किम किसके तहत भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया गया था?
(a) 36 वें संशोधन
(b) 39 वें संशोधन
(c) 40 वें संशोधन
(d) 42 वें संशोधन
Q12. भारत की संसद का सचिवालय है-
(a) संसदीय मामलों के मंत्री के तहत
(b) राष्ट्रपति के अंतर्गत
(c) सरकार के स्वतंत्र
(d) सुप्रीम कोर्ट के तहत
Q13. भारत के संविधान के 5 से 11 तक के अनुच्छेद किस विषय से जुड़े हुए हैं?
(a) भारतीय संघ और अपने क्षेत्र
(b) नागरिकता
(c) मौलिक कर्तव्यों
(d) संघ के कार्यकारी
Q14. निम्न में से कौन सा पंचायती राज पर अशोक मेहता समिति की सिफारिश नहीं है?
(a) पंचायती राज के मामलों में राजनीतिक दलों की ओपन भागीदारी
(b) एक तीन स्तरीय प्रणाली का निर्माण
(c) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का रिजर्वेशन
(d) पंचायती राज संस्था को कराधान का अनिवार्य शक्तियां
Q15. इनमें से क्या एक अदालत द्वारा मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए जारी किया जा सकता है?
(a) एक फरमान
(b) एक अध्यादेश
(c) एक रिट
(d) एक अधिसूचना
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
Answers
1. Ans.(c)
2. Ans.(b)
3. Ans.(a)
4. Ans.(b)
5. Ans.(a)
6. Ans.(a)
7. Ans.(c)
8. Ans.(b)
9. Ans.(a)
10. Ans.(a)
11. Ans.(a)
12. Ans.(a)
13. Ans.(b)
14. Ans.(b)
15. Ans.(c)
ConversionConversion EmoticonEmoticon