MATHS QUIZ 2
@@
Q1. एक दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 15 है और अंकों के बीच का अंतर 3 है. दो अंकों की संख्या क्या है?
(a) 69
(b) 78
(c) 96
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. पिता की आयु अपने पुत्र रोनित की तुलना में तीन गुना अधिक है. 8 साल बाद, उनकी आयु रोनित की आयु के दो और आधा गुना होगी. आगले 8 वर्ष बाद, उनकी आयु रोनित की आयु की कितनी गुना होगी?
(a) 2 गुना
(b) 2 1/2गुना
(c) 2 3/4 गुना
(d) 3 गुना
Q3. श्री जोन्स ने अपने पैसे का 40% अपनी पत्नी को दे दिया. उसने अपनी शेष राशि का 20% तीनो पुत्रो में प्रत्येक को भी दिया. उसने बची हुई राशि का आधा विविध मदों पर खर्च किया और शेष 12,000रु. की राशि बैंक में जमा कर दी . श्री जोन्स के पास प्रारंभ में कितनी राशि थी?
(a) 120000
(b) 110000
(c) 100000
(d) 150000
Q4. दूध में 5% पानी है. 10 लीटर दूध में शुद्ध दूध की कितनी मात्रा डालनी चाहिए की पानी की मात्रा कम हो कर 2% कम हो जाये.
(a) 5 लीटर
(b) 7 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक कॉलेज में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 7: 8. यदि लड़कों और लड़कियों की संख्या में क्रमशः20% और 10% प्रतिशत वृद्धि हो,तो नया अनुपात क्या होगा?
(a) 8: 9
(b) 17: 18
(c) 21: 22
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q6. 671 को A,B और C के बीच इस प्रकार विभाजित कीजिये कि यदि उनके शेयर कर्मश: 3,7 और 9 रु. से बढ़ जाते है तो नये शेयर का अनुपात 1:2:3 हो जाएं?
(a) रु.112, रु.223, रु.336
(b) रु.114, रु.221, रु.336
(c) रु.112, रु.227, रु.332
(d) रु.114, रु.223, रु.334
Q7. A और B दो मिश्र धातु है जो सोने और तांबे धातुओं के क्रमश: 7:2 और 7:11 के अनुपात से तैयार किये गये है. यदि मिश्र धातु की बराबर मात्रा को पिघलाकर एक तीसरी मिश्र धातु C तैयार की जाती है. तो C में सोने और तांबे का अनुपात क्या होगा?
(a) 5 : 7
(b) 5 : 9
(c) 7 : 5
(d) 9 : 5
Q8. एक ठेकेदार एक काम के लिए 25 मजदूर को काम पर रखता है. वह काम के लिए 275 रुपये का भुगतान करता है. इस राशि में से 20% रखने के बाद, वह शेष राशि मजदूरों के बीच वितरित कर देता है. यदि महिला मजदूरों और पुरुष मजदूरों की संख्या अनुपात 2:3 है और और उनकी उनके वेतन का अनुपात 5: 4 है, एक महिला मजदूर का वेतन ज्ञात कीजिए?
(a) 15 रु.
(b) 8 रु.
(c) 14 रु.
(d) 10 रु.
Q9. यदि एयर कंडीशनर के उपयोग की लागत उसके प्रयोग के समय के सीधे आनुपातिक है और उस पर दिए गये सितारों की संख्या का व्युत्क्रमानुपाती है और टन में उसकी शक्ति का सीधे आनुपातिक है. इस पर 150 रुपये का खर्च आता है, यदि 2 टन और 2 सितारा एयर कंडीशनर 10 घंटे के लिए प्रयोग किया जाता है. तो कितना खर्चा होगा यदि 1.5 टन और 3 सितारा एयर कंडीशनर 8 घंटे के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) 80 रु.
(b) 50 रु.
(c) 100 रु.
(d) 60 रु.
Q10. A, B, C और D क्रमशः लगातार चार सम संख्या है और उनका औसत 65 है. A और D का गुणनफल ज्ञात कीजिये?
(a) 3968
(b) 4216
(c) 4092
(d) 4352
Q11. चार नंबर A, B, C और D का औसत 40 है.चार नंबर A, B, E और F का भी औसत 40 है(A, B समान है). निम्नलिखित में से क्या सच होना चाहिए?
(a) (A + B)≠(C+D)
(b) (C + D) = (E + F)
(c) या तो C = E, या F; और D = F = या E
(d) C = E = और D = F
Q12. वर्तमान में आयुषी की आयु उसकी पुत्री की आठ गुना है. आज से आठ वर्ष बाद, आरुषि और उसकी पुत्री की आयु का अनुपात से क्रमश: 10:3 हो जाएगा. आयुषी की वर्तमान उम्र क्या है?
(a) 32 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 36 वर्ष
(d) कहा नहीं जा सकता
🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺🗺
ConversionConversion EmoticonEmoticon