Quiz 10


Quize-10

Q1. निम्नलिखित में से कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री थी?

(a) जहान आरा

(b) रोशन आरा

(c) गौहर आरा

(d) ज़ेबुन्निसा

Q2. निम्न में से कौन सा दांडी मार्च के साथ शुरू हुआ?

(a) होम रूल आंदोलन

(b) असहयोग आन्दोलन

(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

Q3. आगरा में मोती मस्जिद को किसके शासनकाल के दौरान बनाया गया था?

(a) हुमायूं

(b) शाहजहाँ

(c) औरंगजेब

(d) शाह आलम द्वितीय

Q4. कूका आंदोलन किसके द्वारा आयोजित किया गया था?

(a) गुरु राम दास

(b) गुरु नानक

(c) गुरु राम सिंह

(d) गुरु गोबिंद सिंह

Q5. बाबा रामचंद्र किसानों का आयोजन कहाँ किया था?

(a) अवध

(b) बिहार

(c) बंगाल

(d) आंध्र

Q6. अखिल भारतीय किसान सभा में गठन कब किया गया था?

(a) 1926 

(b) 1936

(c) 1946

(d) 1956

Q7. चंपारण इंडिगो आंदोलन का अध्यक्ष कौन था?

(a) महात्मा गांधी

(b) बिरसा मुंडा

(c) बाबा रामचंद्र

(d) राम सिंह

Q8. 'व्यक्तिगत सत्याग्रह' में, विनोबा भावे को पहले सत्याग्रही के रूप में चुना गया था। दूसरा कौन था?

(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(b) पंडित जवाहर लाल नेहरू

(c) सी.राजगोपालाचारी

(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Q9.I.N.A. (भारतीय राष्ट्रीय सेना) परीक्षण कहा किया गया था?

(a) कलकत्ता उच्च न्यायालय

(b) सुप्रीम कोर्ट

(c) संघीय न्यायालय

(d) लाल किला

Q10. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में निम्नलिखित घटनाओं में से कौन सी सबसे पहले हुई थी?

(a) गांधी-इरविन पैक्ट

(b) लखनऊ संधि

(c) क्रिप्स मिशन प्रस्ताव

(d) अगस्त प्रस्ताव

Q11. निम्नलिखित में से किसने मौलिक अधिकार और आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प कांग्रेस के कराची अधिवेशन के लिए 1931 में मसौदा तैयार किया है?

(a) बी आर अम्बेडकर

(b) पंडित जवाहर लाल नेहरू

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Q12.शिक्षक दिवस किसके जन्म दिन पर मनाया जाता है?

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) एस. राधाकृष्णन

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) इंदिरा गांधी

Q13.ब्रिटिशों के खिलाफ भील विद्रोह कहा पर किया गया था?

(a) एम.पी. और महाराष्ट्र

(b) एम.पी. और बिहार

(c) बिहार और बंगाल

(d) बंगाल और महाराष्ट्र

Q14. लाहौर में नेशनल स्कूल के संस्थापक कौन थे?

(a) नौरोजी

(b) मदन मोहन मालवीय

(c) लाला लाजपत राय

(d) एनी बेसेंट

Q15.1907 में कांग्रेस का पहला सत्र कहा हुआ था जिसमे कांग्रेस का पहला विभाजन हुआ था?

(a) कलकत्ता

(b) मेरठ

(c) इलाहाबाद

(d) सूरत

Previous
Next Post »