Quiz- 6
Q1. निम्न में से किस्मे प्रसिद्ध गायत्री मंत्र होता है?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) कठोपनिषद
(d) ऐतरेय ब्राह्मण
Q2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
(a) वोमेश चंद्र बनर्जी
(b) महात्मा गांधी
(c) ए ओ ह्यूम
(d) दादाभाई नौरोजी
Q3. शब्द "तीर्थंकर" किसके साथ जुड़ा हुआ है: -
(a) हिन्दू धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बुद्ध धर्म
(d) पारसी धर्म
Q4. सिंधु घाटी सभ्यता किसमे विशिष्ठ है: -
(a) नगर नियोजन
(b) आर्किटेक्चर
(c) शिल्प कौशल
(d) उपरोक्त सभी
Q5. अकबर के शासनकाल के दौरान राजस्व प्रणाली किसके हाथ में थी -
(a) बैरम खान
(b) मान सिंह
(c) बीरबल
(d) टोडरमल
Q6. ‘The Last Mughal : The Fall of a Dynasty, Delhi, 1857’ किताब का लेखक कौन है?
(a) जॉन किर्कलैंड
(b) विलियम डेलरिम्पल
(c) Thomas Wilson
(d) Simon Digby
Q7. निम्नलिखित मुगल सम्राटों में से किसने डेक्कन राज्यों को उखाड़ फेंकने के लिए अपने शासनकाल का एक बड़ा हिस्सा खर्च किया ?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Q8. ब्रिटिश के खिलाफ भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक है?
(a) महात्मा गांधी
(b) कित्तूर रानी चेन्नम्मा
(c) रानी लक्ष्मी बाई
(d) इनमें से कोई नहीं
Q9. आधुनिक इतिहासकार जिसने 1857 के विद्रोह को'आजादी की पहली लड़ाई' के रूप में कहा था:
(a) आर.सी.मजुमदार
(b) एस.एन.सेन
(c) वी.डी. सावरकर
(d) अशोक मेहता
Q10. महारानी विक्टोरिया ब्रिटिश क्राउन के तहत भारतीय प्रशासन के पदभार संभालना कब घोषित किया?
(a) 1 नवंबर, 1858
(b) 31 दिसंबर, 1857
(c) 6 जनवरी, 1958
(d) 17 नवंबर, 1859
Q11. निम्नलिखित शब्दों में से एक जो महात्मा गांधी से संबंधित नहीं है?
(a) सत्य के साथ मेरे प्रयोग
(b) हरिजन
(c) पवित्र परिवार
(d) हिंद स्वराज
Q12. 'इंडिया विन्स फ्रीडम' आत्मकथा है:
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) मुहम्मद अली
(c) जाकिर हुसैन
(d) सैयद अहमद खान
Q13. सर्वोदय का अर्थ है:
(a) कुल क्रांति
(b) असहयोग
(c) सभी का उत्थान
(d) अहिंसा
Q14. गांधी जी किसके एक कट्टर समर्थक थे?
(a) बड़े उद्योगों
(b) कुटीर उद्योगों
(c) दोनों ‘a’ और ‘b’
(d) इनमें से कोई नही
Q15. स्वराज पार्टी का किसकी विफलता के बाद गठन किया गया था?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) चंपारण सत्याग्रह
ConversionConversion EmoticonEmoticon